वानर राज बाली की कहानी | Bali Story in Hindi

1917
Bali Story in Hindi

Bali Story in Hindi : क्या आप जानते है के बाली मे कितनी शक्ति थी ओर बालीको छिपके क्यु मारा गया….? बाली किश्किंधा का राजा था बाली वैसे देवताओ के राजा इंद्र का पुत्र था.ओर सुग्रीव का बडा भाइ था. कहेते है समुद्र मंथन के समय बाली ने समुद्र मथने मे देवताओ की सहायताकी थी. एवम एक बार अकेले ही पुरा समुद्र मंथन कर दिया था. बाली अती बलवान था.

कहानी :Bali Story in Hindi – बाली की कहानी
शैली :आध्यात्मिक कहानी
सूत्र :पुराण
मूल भाषा :हिंदी

वानर राज बाली की कहानी | Bali Story in Hindi

बाली एक दिन मे पुरी पुर्थ्वी का चक्कर लगा लेता था. उस के शरीर मे इतनी उर्जा थी के वो सालो तक दिग्पाल ओर पुजा करने के लिये उडता रहेता था. ओर ब्रह्माजी से उसने ये वरदान लिया था के जो भी बाली से युध्ध करेग उसका आधा बल बाली मे आ जायेगा. इसी वरदान की वजह से रावण भी कइ बार बाली से हार गया था.

एक बार बाली जब पुजा कर रहा था तब रावण बालीसे लडने आया तब बाली ने रावण को अपनी कांख मे दबा के अपनी पुजा पुरी की थी,ओर एक बार रावण को अपनी पुछमे लपेट कर पुर्थ्वी का चक्कर लगाया था.

बाली और दुदुम्भी के बीच हुआ युद्ध

बाली ने रावण के ससुर मय दानव के बडे पुत्र दुदुम्भी जो भैसे के रुप मे बाली से युध्ध करने आया था. दुदुम्भी मे 1000 हाथीओ का बल था. पर बाली ने उसे मारा ओर उसे उठा के 4 कोस यानी 12 कि.मी दुर फेक दिया था. उस वक्त दुदुम्भी के मुख से जो खुन हवा मे उडा वो ऋषिमुख पर्वत पर मतांग ऋषि के आश्रम पर जा गिरा.

मतांग ऋषि के श्राप के कारण बाली उस पर्वत पर नही जा सकते थे. इस लिये पुरी दुनिया मे बाली से बचने के लिये सुग्रीव के पास ऋषिमुख पर्वत हि स्थान था. बाली ने मय दानव के पुत्र मायवी का वध भी किया था. बाली अपने बल के घमंड मे अधर्म आचरने लगा था. सुग्रिव की पत्नी रोमा को वो अपने साथ रखता था.

ब्रह्माजी के वरदान की वजह से बाली को युध्ध मे मारन असभंव था. इस लिये खुद भगवान को भी छुप के बाली का वध करना पड़ा

अंतिम बात :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “वानर राज बाली की कहानी” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | हमने पूरी कोशिष की हे आपको सही जानकारी मिल सके| आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | 

हमे उम्मीद हे की आपको Bali Story in Hindi वाला यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏