Purn Chandra Maharaas Lyrics – पूर्णचन्द्र उज्ज्वल निशा | Radhakrishna

1953
Purn Chandra Maharaas Lyrics

Purn Chandra Maharaas Lyrics is devotional song from RadhaKrishn : 2018-19 TV Serial of Star Bharat starring with Sumedh Mudgalkar, Mallika Singh. The Title Song of RadhaKrishn is sung by Bharat Kamal, Gul Saxena.

It is written by Shekhar Astitva. Music is given by Surya Raj Kamal.Purn chandra maha raas song lyrics in hindi and english

Purn Chandra Maharaas Song Detail:

धारावाहिक / Serialराधा कृष्ण (RadhaKrishn)
संगीत / Musicसूर्य राज कमल, जितेश पांचाल (Surya Raj Kamal, Jitesh Panchal)
स्वर / Singerमोहित लालवानी (Mohit Lalwani)
गीतकार / Lyricsशेखर अस्तित्व (Shekhar Astitwa)
निर्देशक / Directorसिद्धार्थ कुमार तिवारी, लोकनाथ पाण्डेय, मदन,कमल मोंगा (Siddharth kumar
Tewary, Loknath Pandey, Madan, Kamal Monga)
शैली / Genreपौराणिक कथा (Mythology)
मूल प्रसारण / Original release1 अक्टूबर 2018 – 21 जनवरी 2023 (1 October 2018 – 21 January 2023)
लेखक / Written byमहेश पाण्डेय, उत्कर्ष नैथानी, स्वप्निल देशपांडे, दिलीप झा (Mahesh Pandey, Utkarsh Naithani, Swapnil Deshpande, Dilip Jha)
Productionस्वास्तिक प्रोडक्शंस (Swastik Productions)
संपादक / Editorपरेश शाह (Paresh Shah)
निर्माता / Producersसिद्धार्थ कुमार तिवारी, गायत्री गिल तिवारी (Siddharth Kumar Tewary,
Gayatri Gill Tewary)
सृजनात्मक निर्देशक / Creative directorनितिन मथुरा गुप्ता (Nitin Mathura Gupta)
मूल भाषा / languageहिंदी (Hindi)

Purn Chandra Maharaas Lyrics in Hindi – पूर्णचन्द्र उज्ज्वल निशा

पूर्णचन्द्र उज्ज्वल निशा
चहुँ दिशि उल्हास
मधुवन के कण कण में है
थिरक रहा महारास

राधा कृष्णा, राधा कृष्णा

आज धरा नीज भाग्य पे देखो
जाये स्वयं ही वारि
जमुना जी की तट की सुंदर
छटा आज है न्यारी
मंद सुगंधित पवन चले
देखो होकर मतवारी
राधा के संग रास रचाए
कान्हा कुंज बिहारी
राधा कृष्णा, राधा कृष्णा

प्रेम रूप धरकर आए हैं
देखो प्रेम पुजारी
मोर मुकुट पीतांबर साजे
मनभावन छवि प्यारी
हो स्वर्ग उतर आया धरती पर
सृष्टि है आभारी
कण कण बोले जय मुरलीधर
जय वृषभान दुलारी

राधा राधा राधा राधा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा (×2)

राधा कृष्णा, कृष्णा राधा

हर गोपी के ध्यान में कान्हा
तन मन जीवन प्राण में कान्हा
प्रेम की ये पावन रंग में डूबे
देखो धरती और ये गगन है
गगन है, गगन है

महारास की पावन बेला
तीन लोक से न्यारी
हर गोपी कान्हा में डूबे
भूल के सुध-बुद्ध सारी
हो अद्भुत है ये क्षण
इसकी है छवि मधुर मनहारी
कण कण बोले जय मुरलीधर
जय वृषभान दुलारी

राधा राधा राधा राधा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा (×2)

राधा कृष्णा, कृष्णा राधा

Sr No.Serial NameSong Name
1Radhakrishna all Song lyricsराधाकृष्ण के सारे गाने
2Ramayan all Song lyricsरामायण के सारे गाने
3Mahakali – Anth Hi Aarambh Hai all songमहाकाली अंत ही आरंभ हे के सारे गाने
4Devon Ke Dev Mahadev all Song lyricsदेवों के देव महादेव के सारे गाने
5Mahabharat all Song lyricsमहाभारत के सारे गाने

राधाकृष्ण सीरियल का गाना Purn Chandra Maharaas Lyrics को गाने वाली गायिका का नाम ऐश्वर्या आनंद है। ओ कान्हा ओ कृष्णा पूर्णचन्द्र महारास लिरिक्स अस्तित्व जी ने लिखा है। इस मधुर संगीत को तैयार करने वाले संगीतकार का नाम सूर्य राजकमल है। 

पूर्णचन्द्र महारास लिरिक्स – Purnchandr Ugwal – Maharaas Song

पूर्णचन्द्र महारास – Purn Chandra Maharaas Song detail:

  • Singer: मोहित मिश्रा, गुल सक्सेना
  • Lyrics: विकास चौहान
  • Music: सूर्यराज कमल
  • Serial: राधाकृष्ण
  • Casting: सुमेध मुद्गलकर, मल्लिका सिंह
  • Label: स्टार भारत

अंतिम बात :

आज भी लोग राधाकृष्ण सीरियल के सारे गाने को बहुत पसंद करते है। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोसिस की है आपको इस आर्टिक्ल से सही जानकारी मिले सके हमे उम्मीद हे कि श्रीकृष्ण भक्तो को राधाकृष्ण सीरियल का लिरिक्स पसंद आया होगा

दोस्त! अगर आपको “Purn Chandra Maharaas Lyrics” राधाकृष्ण वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook,Whatsapp, twitter इत्यादि पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!
🙏 जय श्रीकृष्ण 🙏