कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा ? | Satyuga after Kalyuga

7548
कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा ? | Satyuga after Kalyuga

कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा : कलयुग के अंतिम चरण में भगवान् विष्णु कल्कि अवतार लेकर कलयुग का अंत करेंगे ओर सतयुग का आरंभ होगा चारो युगो (सतयुग त्रेतायुग द्वापरयुग कलयुग) का वर्णन श्रीमद् भागवत पुराण में मिलता है

शैली :आध्यात्मिक कहानी
सूत्र :पुराण
मूल भाषा :हिंदी
कलयुग अवधि :432,000 सौर वर्ष
सतयुग अवधि :1,728,000 सौर वर्ष
द्वापर युग अवधि :864,000 सौर वर्ष
त्रेतायुग अवधि :1,296,000 सौर वर्ष
कहानी :कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा ?

कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा ? | Satyuga after Kalyuga 

परंतु कलियुग में खासियत जैसा तो कुछ नहीं दिखता, चारो ओर अहंकार, प्रतिशोध, लालच और आतंक ही दिखाई देता है । कलियुग को मानव जाति के लिए एक श्राप कहा जाता है, जिसे इस युग में जीने वाला हर इंसान भुगत रहा है । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कलयुग के अंत के बाद आने वाला युग कैसा होगा 

पुराणों में सृष्टि के संपूर्ण काल-अवधी अर्थात समय को चार युगों में बांटा गया है । ये चार युग हैं :

  1. सतयुग,
  2. त्रेतायुग,
  3. द्वापरयुग और
  4. कलियुग । 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार युगों के परिवर्तन का यह बाईसवां चक्र चल रहा है । गीता में इस बात का वर्णन भी किया गया है । 

युग परिवर्तन के इस चक्र के अनुसार अभी कलियुग चल रहा है । शास्त्रों के अनुसार कलियुग 432000 सालो का है जिसमें अभी 427000 साल बचे हुए हैं । अर्थात कलियुग के अंत होने में अभी काफी समय है । लेकिन कलियुग का अंत कैसा होगा इसका वर्णन ब्रह्मपुराण में मिलता है । ब्रह्मपुराण के अनुसार कलियुग के अंत में मनुष्य की आयु 12 वर्ष रह जाएगी। इस दौरान, मानव जाति का पतन होगा, लोगों में द्धेष और दुर्भावना बढ़ेगी ।

जो लोग बलवान होंगे उनका ही राज चलेगा । मानवता नष्ट हो जाएगी । रिश्ते खत्म हो जाएंगे । एक भाई दूसरे भाई का ही शत्रु हो जाएगा । और जब आतंक अपनी चरम सीमा में होगा तो भगवान विष्णु का कल्कि अवतार लेंगे । पृथ्वी से समस्त अधर्मियों का नाश कर देंगे ।

कलयुग का अंत कैसे होगा – End of Kalyuga  

इसके आलावा भगवान् श्री कृष्ण ने भी बताया है की कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा । जिसका वर्णन महाभारत में मिलता है ।

श्री कृष्ण के अनुसार कलियुग में ऐसे लोगों का राज होगा जो बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे, जो बड़े ज्ञानी और ध्यानी कहलाएंगे लेकिन उनके आचरण राक्षसी होंगे ।।ठीक इसी तरह कलियुग में अन्न के भंडार होंगे लेकिन लोग भूख से मरेंगे ।कलयुग में जब पाप अपने चरम पर पहुँच जाएगा और पृथ्वीलोक से धर्म समाप्त होने लगेगा ।

तब में कल्कि रूप में अवतरित होकर इस धरा को पापों से मुक्त करूँगा और उसके बाद जो नया युग आएगा वो सतयुग कहलायेगा । अर्थात सृष्टि युग परिवर्तन का बाईसवां चक्र पूरा करके तेइसवें चक्र में प्रवेश करेगी और फिर से नवयुग आरम्भ होगा जो सतयुग के नाम से जाना जाएगा ।

सतयुग केसा होगा – Satyuga

सतयुग की अवधि 1728000 वर्ष होगी।इस युग में मनुष्यों की आयु 4000 से 10000 वर्ष होगी । पृथ्वीलोक पर फिर से धर्म की पुनःस्थापना होगी । मनुष्य भौतिक सुख की जगह मानसिक सुखों पर बल देगा । मनुष्यों में एक दूसरे के लिए नफरत की कोई जगह नहीं होगी चारों ओर प्यार ही प्यार होगा । मानवता की पुनः स्थापना होगी ।

मनुष्यों को परमज्ञान की प्राप्ति होगी । लोग पूजन -कर्मकांड में विश्वास करेंगे।सतयुग में मनुष्य अपने तपोबल से भगवान से बात कर सकेगा । इस युग में लोगों को अपने शरीर पर पूर्ण नियंत्रण होगा । आत्मा का परमात्मा के मिलन से सभी सुखी होगा । अर्थात सतयुग को इस सृष्टि का स्वर्णयुग कहा जाएगा ।

कलियुग के पूरा होने के बाद, एक नए सत्य युग की शुरुआत के साथ चक्र फिर से शुरू होता है। यह नवीकरण और आध्यात्मिक ज्ञानोदय का काल है। सत्य युग को सत्य, धार्मिकता और सद्भाव का युग माना जाता है, जहां मानवता दैवीय सिद्धांतों के अनुरूप है। इसे आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे उन्नत और आदर्श युग माना जाता है।

कलयुग में ही सतयुग का अनुभव 

परन्तु कलियुग को अभी अपना काफी लम्बा सफर तय करना है । और सतयुग के आने में लाखों वर्ष बांकी है । तो क्यों न हमलोग कलयुग में ही अपने धर्म और कर्म से सतयुग की तरह जीने का काम करें । क्योंकि ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है की कलयुग में भी जो लोग धर्म और कर्म पर विश्वास करेंगे उन्हें सतयुग की तरह ही सुख की प्राप्ति होगी

कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा : YouTube Video

कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • कलयुग की अवधि कितने वर्ष है?

    कलयुग की अवधि कुल 432,000 सौर वर्ष है।

  • सतयुग की अवधि कितने वर्ष है?

    सतयुग की अवधि कुल 1,728,000 सौर वर्ष है।

  • द्वापरयुग की अवधि कितने वर्ष है?

    द्वापरयुग की अवधि 864,000 सौर वर्ष है

  • त्रेतायुग की अवधि कितने वर्ष है?

    त्रेतायुग की अवधि 1,296,000 सौर वर्ष है

  • कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा

    तयुग की अवधि 1728000 वर्ष होगी।इस युग में मनुष्यों की आयु 4000 से 10000 वर्ष होगी | मनुष्य भौतिक सुख की जगह मानसिक सुखों पर बल देगा। मनुष्यों में एक दूसरे के लिए नफरत की कोई जगह नहीं होगी चारों ओर प्यार ही प्यार होगा। मानवता की पुनः स्थापना होगी। मनुष्यों को परमज्ञान की प्राप्ति होगी। आत्मा के परमात्मा से मिलन से सभी सुखी होगा अर्थात सतयुग को इस सृष्टि का स्वर्णयुग कहा जाएगा

निष्कर्ष 

दोस्त! अगर आपको “कलयुग के बाद का सतयुग कैसा होगा” Shree Krishna Ramanand sagar वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है 

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!

🙏 जय श्रीकृष्ण 🙏